सुजानगढ़ के राजकीय स्कूल में बनेगा डायमंड ब्लॉक:60 साल पूरे होने पर बनेंगे 5 कमरे और हॉल, भूमि पूजन किया
सुजानगढ़ के राजकीय स्कूल में बनेगा डायमंड ब्लॉक:60 साल पूरे होने पर बनेंगे 5 कमरे और हॉल, भूमि पूजन किया

सुजानगढ़ : चापटिया तलाई के पास स्थित राजकीय सुजानगढ़ नागरिक परिषद स्कूल में बुधवार को डायमंड ब्लॉक का भूमि पूजन किया गया। इसके अंतर्गत पांच कमरे और एक हॉल बनाया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक मनोज मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। परिषद के अध्यक्ष सुनील डोसी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
सुजानगढ़ नागरिक परिषद कोलकाता के मंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि परिषद के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में डायमंड ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। इसमें पांच कमरे और एक हॉल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिषद पिछले 60 वर्षों से शहर और आसपास के क्षेत्र में जनहित के काम कर रही है।

चांदमल धन्नालाल पाटनी परिवार कोलकाता रानीगंज के राजीव शालू जैन और परिषद सदस्यों ने भूमि पूजन कर नींव रखी। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति नीलोफर गौरी, बाबूलाल दुगड़, जयश्री दाधीच समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अजय तोदी, मनोज गाड़ोदिया, दिलीप लाहोटी समेत कई लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। पंडित श्यामसुंदर जोशी ने पूजन करवाया और कार्यक्रम का संचालन घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।