JCB से कुत्ते के 6 पिल्लों को जिंदा दफनाया:बच्चों के लिए गड्ढे के पास बैठी रही मां; 22 घंटे बाद जीवित निकाले
JCB से कुत्ते के 6 पिल्लों को जिंदा दफनाया:बच्चों के लिए गड्ढे के पास बैठी रही मां; 22 घंटे बाद जीवित निकाले

सांचौर (जालोर) : जालोर जिले में सांचौर नगर परिषद के जेसीबी ऑपरेटर ने लापरवाही से 6 नवजात पिल्लों (पपीज) को जमीन में जिंदा दफना दिया। पिल्लों की मां 22 घंटे तक गड्ढे के पास बैठी रही।
मंगलवार सुबह सभी पिल्लों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जेसीबी ऑपरेटर की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोग और पशु प्रेमी नाराज हैं। उन्होंने दोषियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। पहले देखिए, घटना से जुड़ी 2 PHOTOS…


अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया
निजी स्कूल संचालक सुखराम खोखर ने बताया- अंबेडकर छात्रावास के पास एक गड्ढे में 12 दिन पहले जन्मे 6 पिल्ले रहते थे। रोज इन्हें दूध पिलाते थे। सोमवार शाम नगर परिषद के कर्मचारी मृत पशुओं को दफनाने आए तो बिना जांचे ही गड्ढे में मिट्टी डाल दी। कुत्ते के पिल्ले गड्ढे के अंदर ही थे। पिल्लों की मां लगातार गड्ढे के पास बैठी रही।
उन्होंने बताया- अगली सुबह जब पिल्ले नहीं दिखे तो उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से फोन लगाया, लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद और वकीलों के हस्तक्षेप के बाद एएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पिल्लों को बाहर निकाला गया।
बच्चों को जिंदा बाहर निकाल लिया सांचौर नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विजय कुमार पुरोहित ने कहा- कल (सोमवार) शाम को गाड़ी खराब होने के कारण यहां पर कचरा डंपिंग करके मिट्टी डाल दी थी। सुबह शिक्षक सुखराम का फोन आया तो मौके पर गए और जेसीबी से खुदाई करवाई। उसके बाद बच्चों को जिंदा बाहर निकाल लिया।
चेयरमैन बोले- अनजाने में ये घटना हुई चेयरमैन नरेश सेठ ने कहा- सोमवार शाम को नगर परिषद की गाड़ी खराब होने के कारण जेसीबी को भेजा था। ड्राइवर को गड्ढे में कुत्ते के बच्चे होने की जानकारी नहीं थी। अनजाने में ये घटना हुई है। आगे इस तरह की कोई घटना नहीं हो, इसके लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया है।