[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

12 ग्राम स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:आरोपी पर 11 मामले दर्ज,डीएसटी टीम की सूचना पर कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

12 ग्राम स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:आरोपी पर 11 मामले दर्ज,डीएसटी टीम की सूचना पर कार्रवाई

12 ग्राम स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:आरोपी पर 11 मामले दर्ज,डीएसटी टीम की सूचना पर कार्रवाई

सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ जसवंतगढ़ पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि डीएसटी टीम की सूचना पर कार्रवाई की गई। जहां गश्त दौरान सालासर रोड से गवारिया बस्ती की तरफ शिव कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर शिव मंदिर के पास से चंदनमल गुर्जर (50) पुत्र गिरधारीराम गुर्जर निवासी सारडी को डिटेन किया गया। जिसके पास से 12 ग्राम स्मैक पाउडर मिला। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी पर पूर्व में 11 मामले दर्ज हैं। कार्रवाई में डीएसटी टीम के हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार और दलीप की विशेष भूमिका रही।

Related Articles