[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

11 लाख जुर्माना नहीं भरा,पूरे गांव को समाज से निकाला:सगाई से मना करने पर युवक के बाल-मूंछ काटे थे; मीणा महापंचायत में सुनाया था फैसला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
करौलीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

11 लाख जुर्माना नहीं भरा,पूरे गांव को समाज से निकाला:सगाई से मना करने पर युवक के बाल-मूंछ काटे थे; मीणा महापंचायत में सुनाया था फैसला

11 लाख जुर्माना नहीं भरा,पूरे गांव को समाज से निकाला:सगाई से मना करने पर युवक के बाल-मूंछ काटे थे; मीणा महापंचायत में सुनाया था फैसला

टोडाभीम : करौली में 18 जनवरी को स्टेशन मास्टर युवक के भाई की मूंछ-बाल काटने के मामले में मीणा महापंचायत ने पूरे गांव का बहिष्कार कर दिया। 27 जनवरी को महापंचायत ने गांव पर 11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। जुर्माना भरने के लिए एक महीने का समय दिया था। दंड नहीं भरा तो गांव का बहिष्कार कर दिया। मामला टोडाभीम के कोसी गांव का है।

करीरी के भैरू बाबा दंगल मैदान (टोडाभीम) में सोमवार रात को मीणा समाज की महापंचायत हुई थी। महापंचायत रामनिवास चौधरी की अध्यक्षता में हुई थी। महापंचायत की ओर से जांच के लिए रोसी गांव में भेजी गई 41 सदस्यों की टीम की रिपोर्ट पंचों ने देखी। इस दौरान

उन्होंने वहां हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद पूरे गांव को समाज से बाहर निकाला का फैसला लिया गया। इसी बैठक में दो बिचौलियों पर लगाया गया 2 लाख रुपए का जुर्माना अध्यक्ष सौंप दिया। रोसी गांव को समाज में वापस शामिल होने के लिए नई महापंचायत बुलानी होगी।

करीरी के भैरू बाबा दंगल मैदान (टोडाभीम, करौली) में सोमवार रात को मीणा समाज की महापंचायत हुई।
करीरी के भैरू बाबा दंगल मैदान (टोडाभीम, करौली) में सोमवार रात को मीणा समाज की महापंचायत हुई।

अब जानिए- कैसे चला था घटनाक्रम

भाई-बहन को पसंद नहीं आई थी लड़की स्टेशन मास्टर युवक का परिवार 18 जनवरी की दोपहर लड़की के घर पहुंचा था। सगाई की रस्म जैसे ही शुरू हुई तो लड़की को परिवार ने चौकी पर बैठाया था। इस दौरान लड़के के भाई और बहन ने लड़की को नापसंद करते हुए सगाई से इनकार कर दिया था। आरोप था कि जिस लड़की की फोटो दिखाई थी, वह लड़की अलग थी और यह लड़की अलग थी। घरवालों ने घर जाकर जवाब देने की बात कही थी। तो लड़की वालों ने वहीं जवाब देने के लिए कहा था। जिसके बाद घरवालों ने सगाई करने से मना कर दिया।

बंधक बनाकर मूंछ-बाल काट दिए थे लड़की के परिवार वालों ने लड़के के पिता, चाचा और छोटे भाई को जबरन रोक लिया था। पंच-पटेलों को बुलाकर मामले को निपटाने की बात कही थी। लड़की पक्ष के लोगों ने इसे अपमान समझते हुए लड़के वालों को बंधक बना लिया था। उसके बाद स्टेशन मास्टर युवक के भाई के साथ मारपीट की थी। लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के भाई को पकड़कर उसकी मूंछ और बाल काट दिए थे।

Related Articles