सांड ने रिटायर्ड टीचर पर किया हमला, मौत:घर के बाहर खड़े थे, ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की
सांड ने रिटायर्ड टीचर पर किया हमला, मौत:घर के बाहर खड़े थे, ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की

नीमकाथाना : सीकर के नीमकाथाना के सुरपुरा सराय में आवारा सांड के हमले में रिटायर्ड टीचर की मौत हो गई। रिटायर्ड टीचर अपने घर के बाहर खड़े थे। घटना मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हुई। हमले के बाद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से रस्सियों से आवारा सांड को पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया।
ग्रामीणों ने सांड से बुजुर्ग को छुड़वाया
ग्रामीण हनुमत सिंह ने बताया-सुरपुरा सराय निवासी रिटायर्ड टीचर प्रभु दयाल मीणा (70) बस स्टैंड के पास स्थित अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बुजुर्ग को बचाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद उन्हें सांड से छुड़वाया गया, लेकिन तब तक प्रभु दयाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की
शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई। सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बड़ी संख्या में आवारा सांड और अन्य पशु घूमते रहते हैं। इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रभु दयाल कुल 6 भाई है। प्रभुदयाल चौथे नंबर का था। उसके चार भाईयों की पहले ही मौत हो चुकी है। प्रभुदयाल के दो बेटे है। बड़ा बेटा सरकारी सेवा में है। छोटा बेटा झुंझुनूं रहता है और प्राइवेट जॉब करता है। सुरपुरा सराय में बुजुर्ग अपनी पत्नी और बड़े बेटे के साथ रहता था।