[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समाज व समुदाय को स्कूल से जोड़ने की पहल:एक दिवसीय कार्यशाला हुई, विद्यालय विकास में प्रमुख हथियार बनाने के निर्देश दिए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

समाज व समुदाय को स्कूल से जोड़ने की पहल:एक दिवसीय कार्यशाला हुई, विद्यालय विकास में प्रमुख हथियार बनाने के निर्देश दिए

समाज व समुदाय को स्कूल से जोड़ने की पहल:एक दिवसीय कार्यशाला हुई, विद्यालय विकास में प्रमुख हथियार बनाने के निर्देश दिए

झुंझुनूं : स्कूलों से समाज व समुदाय को जोड़ने के लिए सोमवार को स्काउट गाइड परिसर सभा भवन में एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला हुई। इसमें विद्यालयों के एसएमसी एसडीएमसी सदस्य,जनप्रतिनिधी और अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा झुंझुनूं द्वारा करवाया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि झुंझुनूं डाइट प्रिंसिपल समित्रा झाझड़िया ने किया। उन्हांने विद्यालय विकास के लिए समुदाय को प्रेरित किया। उप प्रधानाचार्य डाइट सुशीला महला ने जनसहयोग को विद्यालय विकास में प्रमुख हथियार बनाने के निर्देश दिए।

प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने इस बहुउद्देशीय आमुखीकरण कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, एमसी व एसडीएमसी सदस्यों को सामुदायिक गतिशीलता, इसकी जरूरत व इसको आधिकारिक बढ़ाने के लाभ से अवगत करवाया। समापन सत्र में जिला समाज कल्याण अधिकारी पवन पूनिया ने शिक्षा के विकास में समुदाय की भूमिका पर विशेष व्याख्यान दिया व समाज कल्याण विभाग की जन हितेषी योजनाओं से अवगत करवाया। जे पी जानू स्कूल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र दड़िया ने विद्यालयों में एसएमसी व एसडीएमसी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया ने अपने संबोधन में कहा कि दिनभर इस कार्यशाला में जो चर्चा हुई है उससे निश्चित रूप से जिले के विद्यालयों को लाभ मिलेगा। सभी प्रशिक्षण लेने वाले एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों को भी आग्रह किया कि वे अपने संपर्क व प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को विद्यालय विकास के लिए जोड़े। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए सीओ गाइड सुभीता महला, पीओ मुकेश लांबा, रामचंद्र यादव, आरपी जयप्रकाश महला, राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त केआरपी अनुज लम्बोरिया, भानु प्रकाश ने कार्यशाला की उपयोगिता एवं उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला। बलवीर हुड्डा ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles