[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बोलेरो और बाइक में भिडंत:दो घायल, झुंझुनं रेफर किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

बोलेरो और बाइक में भिडंत:दो घायल, झुंझुनं रेफर किया

बोलेरो और बाइक में भिडंत:दो घायल, झुंझुनं रेफर किया

सूरजगढ़ : जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में बोलेरो और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रैफर कर दिया। हादसा सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब भावठड़ी गांव में अटल सेवा केंद्र के पास हुआ। हादसे की सूचना पर जीवन ज्योति रक्षा समिति की एंबूलेंस मौके पर पहुंचे।

घायलों को तुरन्त स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि दोपहर को बोलेरो कार और बाइक के टकराने की सूचना मिली थी। हादसे में बाइक सवार बलोदा निवासी गिगराज उम्र 32 वर्ष पुत्र देशराज, और विजेन्द्र पुत्र माडूराम उम्र 32 वर्ष जाति नायक निवासी गोपालपुरा घायल हुए है। घायलों को पहले सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। फिर वहा से हालात गंभीर होने पर झुंझुनूं रैफर किया है। दोनों व्यक्ति के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल दोनों का झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Related Articles