सड़क पर ओवरलोड डंपरों का विरोध:संजयनगर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, चक्का जाम की चेतावनी
सड़क पर ओवरलोड डंपरों का विरोध:संजयनगर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, चक्का जाम की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
खेतड़ी : खेतड़ी के संजय नगर की मुख्य रोड पर ओवरलोड डम्फरो से आए दिन होने वाले हादसों से ग्रामीणों को रोज-रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मनोज सैनी ने बताया कि विक्रम सैनी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायत संजयनगर की मुख्य रोड जो ढाणी नया कुआ,रावताला, गुर्जरवाला, व अन्य क्षेत्रों से होती हुई मावंडा से जुड़ती है इस रोड पर निरंतर भारी ओवरलोड डंपर चलने की वजह से सड़क पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त है सड़क पर दो-दो फीट के गहरे खड्डे बने हुए हैं तथा इस रोड से रोज भारी संख्या में डंपरों के आवागमन और इनमें ओवरलोड के कारण पत्थरों का गिरना कभी भी बड़े हादसो का ग्रामीणों को शिकार बना सकता है जिसकी वजह से ग्रामीणों में डर का माहौल है। तथा रोड से उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों को रोज-रोज विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इस संदर्भ में अनेकों बार प्रशासनिक अधिकारियों व क्रेशर संचालकों को अवगत कराया गया है लेकिन किसी भी प्रकार से राहत प्रदान नहीं की गई और ना ओवरलोड डंफरों में कमी आई तथा सड़क का निर्माण भी नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने मनोज सैनी वह विक्रम सैनी के नेतृत्व में रविवार को सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। तथा जल्द इस समस्या का समाधान न होने पर बड़े आंदोलन तथा चक्का जाम करने की चेतावनी दी। तथा इससे होने वाली हानि के स्वयं जिम्मेवार प्रशासन तथा केसर संचालक होंगे । प्रदर्शन में विक्रम सैनी संजय नगर, मनोज सैनी, कृष्ण कुमार, शीशराम, सोनू, आकाश, अशोक, कालू, मोहन, रामधन, राजेश, अजय, रोशन, सीताराम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।