[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कृषि उपज मंडी में चोरी के बाद व्यापारियों में गुस्सा:अनाज मंडी और राशन की दुकानें बंद, बही-खाते भी लेकर गए चोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कृषि उपज मंडी में चोरी के बाद व्यापारियों में गुस्सा:अनाज मंडी और राशन की दुकानें बंद, बही-खाते भी लेकर गए चोर

कृषि उपज मंडी में चोरी के बाद व्यापारियों में गुस्सा:अनाज मंडी और राशन की दुकानें बंद, बही-खाते भी लेकर गए चोर

सीकर : सीकर में जयपुर रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी में शुक्रवार रात चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़े। चोर दुकानों से नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना के विरोध शनिवार को व्यापारियों ने विरोध जताया था।

अब कृषि उपज मंडी में स्थित अनाज मंडी और राशन की दुकानें रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दी गई है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक चोरी का खुलासा नहीं होता। तब तक व्यापार नहीं होगा।

सामान-नगदी चुराकर भागे

बता दें कि चोरों ने पारीक ट्रेडिंग कंपनी, चौथमल सुंडाराम,भंवरलाल मालीराम और दुर्गाप्रसाद की दुकानों में चोरी की। जहां से हजारों रुपए की नगदी, चांदी के बर्तन सहित अन्य सामान चुराए। साथ ही इन दुकानों के बही-खाते भी गायब कर दिए थे। घटना के विरोध में व्यापारियों ने शनिवार को तो मंडी का मुख्य द्वार करीब 1 घंटे तक बंद करके विरोध जताया था।

पहले भी हो चुकी चोरी

अब अनिश्चितकालीन समय के लिए दुकानों को बंद करके विरोध जता रहे हैं। व्यापार मंडल के सदस्य रामस्वरूप खेमका बताते हैं कि मंडी में छोटी-मोटी चोरियां पहले भी कई बार हुई है। बेहद कम बार प्रशासन को अवगत करवाया गया। हाल ही में चार दुकानों में हुई चोरी में चोरों ने समान तो चोरी किया।

इसके अलावा हमारे दुकानों के बही खातों को भी खुर्द-बुर्द कर दिया। मंडी प्रशासन को कई बार सुविधा ठीक करने को लेकर अवगत करवाया गया लेकिन उन्होंने कोई भी सुनवाई नहीं की। ऐसे में आज इन व्यवस्थाओं में सुधार करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन दुकानों को बंद रखा गया है।

Related Articles