एस बी आई पेंशनर्स एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न
एस बी आई पेंशनर्स एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरु : जिला मुख्यालय पर एस बी आई पेंशनर्स एसोसिएशन चूरू जिला संयोजक ।एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन चुरू जिले के हुए चुनाव में महेश मिश्रा को एक बार फिर से जिला संयोजक चुन लिया गया। उक्त जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी नंदकिशोर माटोलिया ने बताया की चूरू जिले के एसबीआई पेंशनरों के संगठन के संपन्न हुए त्रिवार्षिक चुनाव में ओपी शर्मा को अध्यक्ष बनवारी लाल वर्मा को कोषाध्यक्ष शैलेंद्र माथुर एवं रामलाल चिनिया को उपाध्यक्ष रण सिंह पूनिया को संगठन सचिव मुस्तकीम शेख को सहकोषाध्यक्ष चुना गया इसके अतिरिक्त ओ पी शर्मा सरदारशहर,नरोत्तम लाल सोनी रतनगढ़, महावीर प्रसाद शर्मा एम एन कुरैशी को सादुलपुर,श्योलाराम ओपी सैनी को चुरु तथा बी एल सोनीवाल को सुजानगढ़ तहसील से जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं तहसील प्रतिनिधि चुना गया समस्त चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए।इस अवसर पर हुई पेंशनर मीट में जयपुर से प्रदेश प्रतिनिधि एस के परिहार एवं मेडिक्लेम कंपनी पैरामाउंट के प्रतिनिधि कु शिवानी ने भी भाग लिया। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय चूरू से मुख्य प्रबंधक अभिमन्यु अरोड़ा, मानव संसाधन प्रबंधन मुकेश जांगिड़, सहायक प्रबंधक पंकज शर्मा एवं अजय आदि ने भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन बनवारी लाल वर्मा ने किया।