[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गायत्री विद्यापीठ है संस्कारों की जन्म भूमि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गायत्री विद्यापीठ है संस्कारों की जन्म भूमि

गायत्री विद्यापीठ है संस्कारों की जन्म भूमि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में झाझड़ रोड स्थित संस्कारों की जन्म भूमि गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ में शुक्रवार को ऐतिहासिक संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी फूलवाला रहे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व पूर्व वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया, डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़, डॉ भास्कर बी रावल,मेजर डीपी शर्मा, प्रोफेसर गिरधारी लाल वर्मा, एडवोकेट कल्याण सिंह, हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष मोहन लाल चूड़ीवाल,एडवोकेट ओमप्रकाश मिनतर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पवार, चिरंजीलाल सैनी, महेश मिश्रा, मुरली मनोहर चौबदार रहे। अध्यक्षता शिक्षाविद केडी यादव ने की ।

प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने अतिथियों का माला, साफा पहनाकर, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि इस अवसर पर माता-पिता का विद्यार्थियों के द्वारा रोली,मॉली,पुष्प,चावला से पूजन किया गया। उनकी वंदना करके आरती उतारी गई तथा उनके चरणों को साक्षी मानते हुए उज्जवल भविष्य के लिए पुरुषार्थ करने,आलस्य त्यागने,ओर जीवन में नशा न करने का विशाल संकल्प लिया गया । प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा के नेतृत्व में विद्यार्थियों के द्वारा अपने माता-पिता की आरती उतारी गई। प्रतिभाशाली 300 विद्यार्थियों का माला पहना कर ओर मोमेंटो,प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। गायत्री विद्यापीठ में आज तीन पीढियो का दादा पिता और पुत्र का सम्मान करके एक नई मिसाल कायम की। गायत्री विद्यापीठ में पिता और पुत्र जो दोनों विद्यार्थी रहे हैं उनका भी माला प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी फूल वाला ने कहा कि वास्तव में गायत्री विद्यापीठ संस्कारों की जन्म भूमि है। यहां व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है ।

डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ ने कहा कि गायत्री विद्यापीठ के द्वारा दी जा रही शिक्षा और संस्कार अद्भुत है। ये माता पिताकी सेवा के संस्कारो के साथ साथ राष्ट्र देश सेवा की भावना विकसित करते है। अतिथियों ने गायत्री विद्यापीठ की संपूर्ण टीम की सराहना की। अतिथियों ने गायत्री विद्यापीठ द्वारा चलाए जा रहे अभियानों शिक्षा ,साधना, नशा मुक्ति अभियान चरित्र निर्माण की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति करणी सिंह शेखावत, कमल किशोर पंवार, नंदकिशोर सोनी, पंकज शाह, हरीराम सैनी ,सांवरमल असवाल,बाबूलाल चावला, जितेंद्र, महावीर प्रसाद, सायर असवाल, केसरदेव दायमा,स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष,सुभाष बुगालिया ,राजकुमार शर्मा,बीजेपी नेता फूलचंद सैनी,शंकर गुर्जर,जमीर आरिफ,राजेन्द्र सैनी,सांवरमल दायमा,धर्मेंद्र गढ़वाल, वार्ड पार्षद सुनील सांवरिया,प्रधानाचार्य परमेश्वर लाल चेजारा,गोपी चावला ओमप्रकाश सांखला,राधेश्याम असवाल,चन्दगी राम सांखला,मुरारी लाल नायक,भारत नायक सहित काफी संख्या में लोग व अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles