[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष समेत 6 विधायक विधानसभा से सस्पेंड:सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित; धरने पर बैठा विपक्ष, इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी पर हंगामा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष समेत 6 विधायक विधानसभा से सस्पेंड:सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित; धरने पर बैठा विपक्ष, इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी पर हंगामा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष समेत 6 विधायक विधानसभा से सस्पेंड:सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित; धरने पर बैठा विपक्ष, इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी पर हंगामा

जयपुर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विपक्षी विधायकों को राजस्थान विधानसभा से सस्पेंड कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई। इधर, निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर हंगामा हो गया था। हंगामा बढ़ने के कारण 3 बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। 4 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस विधायकों का वैल में हंगामा जारी रहा था।

इस दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायकों के सस्पेंड का प्रस्ताव रखा। इसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गोविंद सिंह डोटासरा, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की बची हुई अवधि के लिए निलंबित कर दिया। इससे पहले अगस्त में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सस्पेंड किया गया था।

कांग्रेस के 6 विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया।
कांग्रेस के 6 विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया।

मंत्री के जवाब पर विपक्ष का हंगामा

इससे पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा था- पिछले बजट में 2023-24 में आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था।

इस टिप्पणी पर विपक्ष भड़क गया था। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री की टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कहा था- यह क्या बकवास है? इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री रही हैं, उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

मामला इतना बिगड़ा कि कांग्रेस के विधायक वैल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी थी। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि ‘दादी’ एक सम्मानजनक शब्द है, लेकिन तब तक विधायक स्पीकर की टेबल तक पहुंच गए थे।

हंगामे-धरने से जुड़ी तीन फोटोज…

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष समेत 6 के निलंबन के बाद सदन में धरने पर बैठा विपक्ष।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष समेत 6 के निलंबन के बाद सदन में धरने पर बैठा विपक्ष।
कांग्रेसी विधायक वैल में आकर स्पीकर के सामने हंगामा करने लगे।
कांग्रेसी विधायक वैल में आकर स्पीकर के सामने हंगामा करने लगे।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के एक सवाल के जवाब पर सदन में हंगामा हुआ।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के एक सवाल के जवाब पर सदन में हंगामा हुआ।

जोगाराम बोले थे- विपक्ष के नेता स्पीकर के पास पहुंच गए, धमकाने लगे

संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा था- आज हमारे सभी मंत्री प्रश्न के प्रभावी तरीके से जवाब दे रहे थे। तथ्यात्मक जवाब दे रहे थे। पहले तो विधायक रफीक खान ने कहा कि यह जवाब सब हवा हवाई है तो हमने एतराज किया।

कांग्रेस को लगा कि आज तो बहुत प्रभावी जवाब हो रहा है, इसलिए जान बूझकर व्यवधान डालने की प्रक्रिया की गई। कांग्रेस विधायक स्पीकर के नजदीक पहुंच गए। धमकाने लगे। छीना झपटी का प्रयास किया। स्पीकर ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया, नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। – जोगाराम पटेल संसदीय कार्यमंत्री

सत्ता पक्ष खुद सदन नहीं चलाना चाहता। हम विधानसभा में गाली नहीं सुनेंगे। मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे। यह सदन चलाने वाले लक्षण नहीं है। – गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

Related Articles