सीकर में टैंट के गोदाम में लगी भयानक आग:फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया काबू, शार्ट-सर्किट से हुआ हादसा
सीकर में टैंट के गोदाम में लगी भयानक आग:फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया काबू, शार्ट-सर्किट से हुआ हादसा

सीकर : सीकर में कंवरपुरा रोड स्थित एक टेंट के गोदाम में शॉर्ट-सर्किट से भयानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 1 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में वेल्डिंग का काम करते समय आग लगी थी।

जानकारी अनुसार आग कंवरपुरा रोड स्थित गणेशम मैरिज गार्डन के पास बने गोदाम में लगी। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने गार्डन से उठता धुंआ देख पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग लगने के बाद धुंआ दूर-दूर तक आसमान में उड़ता हुआ दिखाई दिया। हालांकि, इस घटना में कोई बड़ी जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों का टेंट का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम में फोम के गद्दे, रजाई व अन्य सामान रखा हुआ था जो जलकर राख हो गया।