श्रीमाधोपुर में युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन:अमेरिका से भारतीयों को बेड़ियों में लाने का विरोध, अमानवीय व्यवहार पर जताया विरोध
श्रीमाधोपुर में युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन:अमेरिका से भारतीयों को बेड़ियों में लाने का विरोध, अमानवीय व्यवहार पर जताया विरोध

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में युवा कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्की बिंवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप हाथों में जंजीरें पहनकर एसडीएम कार्यालय का रुख किया। ज्ञापन में कहा गया कि अमेरिका ने पहली बार 104 और दूसरी बार 119 भारतीय नागरिकों को हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर भारत भेजा। डिटेंशन सेंटर में भी उन्हें बंधक बनाकर रखा गया।
युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टे अमेरिका ने और अधिक कठोर रवैया अपनाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत सरकार इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। कार्यक्रम में अरुण चौहान, हिमांशु ओसवाल, हितेश बागोरिया, चेतन चौहान, आर्यन बिंवाल, इशू चौहान, अभिषेक चौहान और अभिषेक ओसवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।