[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

6 मिनट में एटीएम को गाड़ी से बांधकर उखाड़ा, 29 लाख रुपए लूटकर ले गए बदमाश; 12 घंटे पहले मशीन में डाला था पैसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

6 मिनट में एटीएम को गाड़ी से बांधकर उखाड़ा, 29 लाख रुपए लूटकर ले गए बदमाश; 12 घंटे पहले मशीन में डाला था पैसा

6 मिनट में एटीएम को गाड़ी से बांधकर उखाड़ा, 29 लाख रुपए लूटकर ले गए बदमाश; 12 घंटे पहले मशीन में डाला था पैसा

सुजानगढ़ : चूरू के सुजानगढ़ में बुधवार देर रात बदमाशों ने लोहे के तार से बांधकर गाड़ी की मदद से पूरा एटीएम ही उखाड़ लिया। मात्र 6 मिनट में मशीन में रखे 29 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने जब तेज धमाके जैसी आवाज सुनी तो बाहर निकले। घटना बीदासर रोड स्थित एसबीआई के एटीएम की है। सूचना मिलते ही सांडवा पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

पहले देखिए, एटीएम लूट से जुड़ी 3 PHOTOS…

बुधवार रात 2:30 बजे एक बदमाश एटीएम के केबिन में घुसा और कुछ चेक करने लगा।
बुधवार रात 2:30 बजे एक बदमाश एटीएम के केबिन में घुसा और कुछ चेक करने लगा।
एटीएम के अंदर घुसे बदमाश ने पेचकस से मशीन को खोलने की कोशिश की।
एटीएम के अंदर घुसे बदमाश ने पेचकस से मशीन को खोलने की कोशिश की।
बदमाशों ने एटीएम को लोहे की तार की मदद से गाड़ी से बांधकर उखाड़ दिया।
बदमाशों ने एटीएम को लोहे की तार की मदद से गाड़ी से बांधकर उखाड़ दिया।

3 पॉइंट में समझिए 29 लाख की एटीएम लूट की कहानी…

1. बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे सुजानगढ़ डीएसपी दरजाराम ने बताया- कातर छोटी में बीदासर रोड स्थित एसबीआई के एटीएम को बुधवार रात 2:30 बजे 5-6 लुटेरे उखाड़कर ले गए। धमाके की आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले तो बदमाश जसरासर रोड की तरफ भाग गए। सीसीटीवी फुटेज में सभी बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दिखाई दिए।

रात में सांडवा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की।
रात में सांडवा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की।

2. 12 घंटे पहले ही डाला था पैसा एसबीआई के ब्रांच मैनेजर चंद्रवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर 2:30 बजे ही एटीएम में 30 लाख रुपए डाले थे। मशीन में 28 लाख 96 हजार 500 रुपए थे, जिन्हें लुटेरे मशीन समेत ले गए। बदमाशों ने कैमरों की केबल भी काट दी थी।

एटीएम उखाड़ने के दौरान कांच टूटकर नीचे गिर गया।
एटीएम उखाड़ने के दौरान कांच टूटकर नीचे गिर गया।

3. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटना में एक बदमाश ने पहले एटीएम की रेकी की। फिर 4 बदमाश आए और पेचकस से मशीन तोड़ने लगे। नाकाम रहने पर पांचवें बदमाश की मदद से लोहे का तार बांधकर गाड़ी से एटीएम उखाड़ लिया। मात्र 6 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया।

डीएसपी ने बताया कि सांडवा एसएचओ करतार सिंह के नेतृत्व में तीन टीमें बीकानेर, नागौर और डीडवाना सहित आसपास के क्षेत्रों में लुटेरों की तलाश कर रही हैं।

Related Articles