उदयपुरवाटी में नेत्र चिकित्सा शिविर:110 मरीजों का हुआ चेकअप, 18 का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
उदयपुरवाटी में नेत्र चिकित्सा शिविर:110 मरीजों का हुआ चेकअप, 18 का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के डोकानियां टाउन हॉल में गुरुवार को एक विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डोकानिया परिवार और जिला अंधता निवारण समिति जयपुर की इस पहल में 110 मरीजों ने पंजीकरण कराया। नेत्र चिकित्सा टीम ने सभी मरीजों की जांच की। जांच के बाद 18 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया। इन मरीजों को जयपुर के सहाय अस्पताल में ले जाकर निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। बाकी मरीजों को दवाइयां और चिकित्सकीय सलाह दी गई। शिविर की सफलता में श्यामसुंदर डोकानिया, प्रमोद कुमार मिश्रा, दीपक सैनी, सुशील कुमार रामुका, उस्मान मणियार, कजोड़मल सैनी, गोवर्धन लाल दायमा, ओमप्रकाश खेरवा, अमित कुमावत और देवेंद्र शर्मा का विशेष योगदान रहा।