[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू जिला अस्पताल में बनेगी डायबिटिक क्लिनिक:कॉलेजों में बनेंगे नशा मुक्ति केंद्र, हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ में सुधरेंगी सड़कें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू जिला अस्पताल में बनेगी डायबिटिक क्लिनिक:कॉलेजों में बनेंगे नशा मुक्ति केंद्र, हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ में सुधरेंगी सड़कें

चूरू जिला अस्पताल में बनेगी डायबिटिक क्लिनिक:कॉलेजों में बनेंगे नशा मुक्ति केंद्र, हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ में सुधरेंगी सड़कें

चुरू : राजस्थान सरकार ने बुधवार को अपना बजट पेश किया। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने चूरू जिला अस्पताल में डायबिटिक क्लिनिक बनाने की घोषणा की। इसके साथ जिला कॉलेज में नशा मुक्ति केन्द्र खोले जाएगे। हर विधानसभा में सड़कों के पेचवर्क के लिए 10-10 करोड़ रुपए दिये जाएंगे। इससे सड़कों की दशा में सुधार होगा।

वित्त मंत्री ने अगले एक साल में सवा लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है। इससे जिले के लोगों को रोजगार की उम्मीद जगी है। वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश कर रही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बिजली की 100 यूनिटों को बढ़ाकर डेढ़ सौ यूनिट तक फ्री कर दिया है। इसका जिले के लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया हैं। मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी, जिनके घरों पर स्पेस नहीं है, वहां सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर उन्हें लाभ दिया जाएगा। बजट में 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन की भी घोषणा की गई है।

दीया कुमारी ने राजस्थान में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की भी बजट में घोषणा की है। वहीं, पेयजल विभाग में 1050 नए टेक्निकल पदों पर भी भर्ती की जाएगी। अगले एक साल में 1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स भी लगाए जाएंगे। इससे भी जिले को फायदा मिलेगा।

Related Articles