निराधनू में लाडो को बिठाया घोड़ी पर
निराधनू में लाडो को बिठाया घोड़ी पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के गाँव निराधनू मे लाडो प्रियंका को घोड़ी पर बैठाकर बन्दोरी निकाली गई । प्रियंका के पिता देवकरण सुवटा का कहना है कि समाज मे बेटा बेटी में किसी भी तरह का कोई भेदभाव नही होना चाहिए । बेटियों को भी बेटो के बराबर सम्मान मिलना चाहिए। बेटी के सम्मान में भाई नरेंद्र सुवटा व पवन सुवटा ने विद्याधर सैनी के घर से मुख्य रास्तो से होते हुए बन्दोरी निकली व समाज मे बेटा बेटी के भेदभाव को खत्म किया। इस दौरान समाजसेवी बजरंग सिंह धाभाई, आयूब खान, महामंत्री माली सैनी संस्था मण्डावा ब्लॉक संजय सैनी, सुनील सैनी चुरू, मदन सैनी लोहारू, संजय कुमार चिड़ावा, सद्दाम हुसैन, राजेश सैनी आदि ने सुवटा परिवार का आभार व्यक्त किया ।