जरूरतमंद छात्राओं को गोद लेकर किया सहयोग
जरूरतमंद छात्राओं को गोद लेकर किया सहयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा भामाशाह परिवार लॉरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्टी ओमप्रकाश तुलस्यान चेन्नई निवासी व सुरेश पंसारी झुंझुनूं निवासी के सहयोग एवं डॉ एसएन शुक्ला साहब की प्रेरणा से राजकीय माध्यमिक विद्यालय निवाई की 5 जरूरतमंद छात्राओं को गत 4 वर्षों से गोद लेकर के उनको सहयोग प्रदान किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज निवाई स्कूल में महावीर इंटरनेशनल सनराइज के मेंबर्स द्वारा छात्राओं को चेक भेंट किया गया, ज्ञात रहे की दो छात्राओं को 4 वर्ष पहले छात्रवृत्ति दी गई थी वह छात्राएं आज आर.ए.एस की तैयारी कर रही है। मुख्य अतिथि जॉन चैयरमेन वीर नागरमल जांगिड़ थे। प्रिंसिपल वीर प्रीतम सिंह ने महावीर इंटरनेशनल सनराइज को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार गौड़, जयप्रकाश शर्मा, डॉक्टर एसएन शुक्ला, काफी संख्या में वीर-वीराएं पाठशाला स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे