बबाई को पंचायत समिति बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को सोफ़ा ज्ञापन
बबाई को पंचायत समिति बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को सोफ़ा ज्ञापन

बबाई : बबाई को पंचायत समिति बनाने के लिए डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जयपुर राजस्थान के युथ प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत मेहरड़ा और डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष रवि मरोड़िया गाडराटा की अध्यक्षता में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को सोफ़ा ज्ञापन। ज्ञापन मे बताया गया की बबाई को पंचायत समिति बनायी जाति है तो खेतड़ी विधानसभा में जो 44 ग्राम पंचायत आती है उनकी जनता व पंचायतों के विकास सुचारु रूप से हो सकते है वर्तमान में ग्राम पंचायतो में विकास के कार्य बहुत कम किये जा रहे हैं पंचायती राज के द्वारा एक पंचायत समिति में लगभग 25 ग्राम पंचायत होने की गाइड लाइन है परन्तु बबाई के नीचे 20 ग्राम पंचायत आती है और सभी साप दण्ड पुरे करती है। ज्ञापन देते वक्त डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के कई सदस्य मौजूद रहे।