[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजल देसर में बालिकाओ को दी हरित क्रांति की जानकारी, निशुल्क कींचन गार्डन बीज वितरण – प्रजापति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजल देसर में बालिकाओ को दी हरित क्रांति की जानकारी, निशुल्क कींचन गार्डन बीज वितरण – प्रजापति

राजल देसर में बालिकाओ को दी हरित क्रांति की जानकारी, निशुल्क कींचन गार्डन बीज वितरण - प्रजापति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरु : रतनगढ़ तहसील के राजलदेसर यूनीयन क्लब सीनियर सेकेंडरी बालिका स्कूल के सभागार में जलग्रहण,कचरा प्रबंधन, सौर ऊर्जा, पर्यावरणीय चेतना विषय पर हरित वार्ता विशेषज्ञ के मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति जिला अध्यक्ष सिवील राईट सोसायटी चुरु ने बालिकाओं को सुस्वास्थ्य, शैक्षणिक विकास, स्वस्थ परिवार निर्माण, शुद्ध खान पान विषय को छुते हुये, अंकुरित अनाज को भोजन का हिस्सा बनाते हुए, संस्कारित शिक्षा की जानकारी दी। उन्होंने शाला की 800 बालिकाओं को एनिमिया मुक्ति की शुरुआत खुद की मम्मी के अच बी बढ़ाने, व खुद का हिमोग्लोबिन 14 पोइट तक बढ़ाने का स्वैच्छिक संकल्प दिलाया। हरित वार्ता में हर घर किचन गार्डन की शुरुआत करने की सलाह व जानकारी दी। प्रजापति ने बच्चों को 500 मिनी किट घरेलू सब्ज़ियां के वितरण निशुल्क कीया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण प्रेमी शाला प्रधान मोहनलाल अर्जुन ने किया, उन्होंने बच्चों को अधिकाधिक पोंधे लगाने की जानकारी देते हुए कहा कि वृक्ष प्रकृति का श्रंगार है पन्छियो का घर बार है । उन्होंने शाला में लगायें गये वृक्षारोपण व शहर में पौधा वितरण की जानकारी दी।शाला में प्रजापति का इन्द्र सिंह फगेडीया व स्टाफ ने शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी रिखाराम तालणीया ने किया। शाला प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles