झुंझुनूं : कार्यालय में भेट की कुर्सियां
कार्यालय में भेट की कुर्सियां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पीरुसिंह सर्किल झुंझुंनू द्वारा राज. अनुजा निगम झुंझुंनू को कार्यालय कार्य उपयोग के लिए 5 कुर्सियां सप्रेम भेंट की गई। शाखा प्रबन्धक कुलदीप चाहर, पवन कड़वासरा एवं राकेश कुमार एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के समस्त स्टॉफ का निगम कार्यालय कार्मिकों ने आभार व्यक्त किया।