सिंघाना में तीन महीने से बंद मकान में चोरी:बेटे से मिलने बेंगलुरु गया था परिवार, पीछे से 60 हजार रुपए और जेवरात पार कर ले गए चोर
सिंघाना में तीन महीने से बंद मकान में चोरी:बेटे से मिलने बेंगलुरु गया था परिवार, पीछे से 60 हजार रुपए और जेवरात पार कर ले गए चोर

सिंघाना : सिंघाना में तीन महीने से बंद एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है। तीन महीने से परिवार बेंगलुरु गया हुआ था। सोमवार को वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए मिले।
जानकारी के अनुसार राजकीय स्कूल के पास रहने वाले परमेश्वर लाल अपनी पत्नी के साथ बेटे से मिलने दिसंबर में बेंगलुरु गए थे। पीछे से चोरों ने उनके घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
परमेश्वर लाल ने बताया कि वह 18 दिसंबर को बेंगलुरु गए थे, जहां उनका बेटा नौकरी करता है। सोमवार को जब वह वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच में पता चला कि चोर 60 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य घरेलू सामान चुराकर ले गए।
जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे संदिग्ध चोरों का पता लगाया जा सके।
थानाधिकारी ने बताया कि मकान लंबे समय से बंद होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।