मंगला पशु बीमा योजना में 21वें पायदान पर झुंझुनूं:48074 मवेशियों का पंजीयन; 21 फरवरी तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
मंगला पशु बीमा योजना में 21वें पायदान पर झुंझुनूं:48074 मवेशियों का पंजीयन; 21 फरवरी तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
झुंझुनूं : मंगला पशु बीमा योजना में झुंझुनूं में प्रदेश पर 21वें पायदान पर है। जिले को 48 हजार 100 पशुओं के बीमा का लक्ष्य मिला था। इसके मुकाबले अब तक 48 हजार 74 पशुओं का पंजीयन हो चुका है। जो लक्ष्य के मुकाबले 99.95 प्रतिशत है। रजिस्ट्रेशन किए गए पशुओं में सबसे ज्यादा गाय शामिल हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ सुरेश सूरा ने बताया- पशुओं के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 21 फरवरी है। इससे पहले लक्ष्य को पूरा कर लेंगे।
पंजीयन के मामले में ब्यावर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सलूंबर और बूंदी जिला प्रदेश में क्रमशः एक से पांचवें नबर पर हैं। राज्य सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना के तहत 21 लाख पशुओं को कवर करने का लक्ष्य तय किया था। योजना में कई खामियां होने व पंजीयन के बाद लॉटरी प्रक्रिया से बीमा करने की शर्त के कारण पशुपालक इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
इस कारण पंजीयन की चार बार तिथि बढ़ाई जा चुकी है। अब अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित की गई है।
लॉटरी से चयन होगा
बीमा के लिए मवेशियों की टैगिंग जरूरी है। अधिकतम दो दुधारू मवेशी तथा 10 बकरी या 10 भेड़ या एक वंश पशु का एक साल के लिए निशुल्क किया जा रहा है। बीमा उन्हीं मवेशियों का होगा जो किसी अन्य योजना के तहत बीमित नहीं हैं। बीमा के लिए गाय की उम्र 3 से 12 वर्ष व भैंस की चार से 12 वर्ष होनी चाहिए।
बकरी व भेड़ की उम्र एक से छह व ऊंट की उम्र दो से 15 वर्ष होनी चाहिए। बीमा के लिए पंजीयन जन आधार कार्ड के जरिए ही होगा। उसके बाद लॉटरी से चयन होगा। योजना में प्रति दुधारू गाय व भैंस के लिए अधिकतम राशि 40 हजार रुपए प्रति मवेशी, बकरी व भेड़ (मादा) अधिकतम 4000 रुपए प्रति पशु, ऊंट व ऊंटनी के अधिकतम 40 हजार रुपए प्रति पशु राशि देने का प्रावधान है।