[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गौतम अदाणी ने पत्नी के साथ अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाई चादर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

गौतम अदाणी ने पत्नी के साथ अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाई चादर

गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ अजमेर दरगाह पर मखमली चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए. साथ ही देश की खुशहाली की दुआ मांगी.

अजमेर : हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने दरगाह अजमेर शरीफ में अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी और राजेश अडानी का सपरिवार स्वागत किया। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। बता दें कि गौतम अडानी को वैश्विक शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

क्या है पूरा मामला?
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी, अपनी पत्नी प्रीति अडानी और अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ, राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह गए, जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सूफी तीर्थस्थलों में से एक है। उन्होंने दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाए।

दरगाह अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन और चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती द्वारा 11वीं सदी के सूफी दरगाह में गौतम अडानी और प्रीति अडानी और राजेश अडानी और शिलिन अडानी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गौतम अडानी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सभी की समृद्धि और भलाई के लिए प्रार्थना।” पोस्ट के साथ सूफी दरगाह की उनकी यात्रा की तस्वीरें भी थीं।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अडानी परिवार के सदस्यों ने भारत के लोगों की समृद्धि और वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए सूफी दरगाह का दौरा किया। इसमें कहा गया कि यह यात्रा समावेशिता, बिना शर्त प्यार, सेवा और भक्ति के आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

https://x.com/ANI/status/1890793361721765944?t=ZbnGSRG91VxvvdO3OCTO5A&s=19

दरगाह पहुंचने पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत
गौतम अडानी जब अजमेर दरगाह पहुंचे तो मुख्य निजाम गेट पर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने उनका स्वागत किया. अडानी ने दरगाह में प्रवेश करने के बाद परंपरागत तरीके से जियारत की और ख्वाजा साहब के दरबार में अपनी हाजिरी दी.

मखमली चादर और फूल पेश कर मांगी दुआ
दरगाह शरीफ में गौतम अडानी ने मखमली चादर और गुलाब के फूल पेश किए. वे रोजा मुबारक पर पहुंचे और वहां सिर झुकाकर देश और समाज की सलामती की दुआ मांगी.

सूफियाना कलाम में लिया हिस्सा
जियारत के बाद गौतम अडानी ने पायेती दरवाजे के सामने बैठकर सूफियाना कलाम सुने. इस दौरान दरगाह में मौजूद कव्वालों ने पारंपरिक सूफी गीत पेश किए, जिनका उन्होंने शांत मन से आनंद लिया.

निजी कार्यक्रम के तहत अजमेर पहुंचे थे अडानी
सूत्रों के अनुसार, गौतम अडानी निजी कार्यक्रम के तहत अजमेर पहुंचे थे. हालांकि, उनकी इस यात्रा को लेकर किसी तरह की राजनीतिक या व्यावसायिक चर्चा नहीं हुई.

अडानी के दौरे को लेकर चर्चा
गौतम अडानी के अजमेर दरगाह जाने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे उनकी आध्यात्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे उनके व्यावसायिक दौरे का हिस्सा मान रहे हैं.

अजमेर दरगाह का महत्व
अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को सूफी संतों का पवित्र स्थल माना जाता है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिनमें आम लोग से लेकर देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं. गौतम अडानी की इस जियारत को भी इसी धार्मिक आस्था से जोड़ा जा रहा है.

महाकुंभ भी गए थे गौतम अडानी
गौतम अडानी यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भी सपरिवार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया था। बता दें कि अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में भक्तों को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है। गौरतलब है कि महाकुंभ मेले में भक्तों की भारी भीड़ हो रही है।

https://x.com/gautam_adani/status/1890794641336725881?t=QFNZ6tewVRC8atsTLvzEDg&s=19

 

Related Articles