[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंजीनियर के पास आय से 4.02 करोड़ ज्यादा संपत्ति मिली:जोधपुर के PWD अधिकारी के पास 203 प्रतिशत अधिक प्रोपर्टी, ACB सर्च में 16 प्लॉट मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंजीनियर के पास आय से 4.02 करोड़ ज्यादा संपत्ति मिली:जोधपुर के PWD अधिकारी के पास 203 प्रतिशत अधिक प्रोपर्टी, ACB सर्च में 16 प्लॉट मिले

इंजीनियर के पास आय से 4.02 करोड़ ज्यादा संपत्ति मिली:जोधपुर के PWD अधिकारी के पास 203 प्रतिशत अधिक प्रोपर्टी, ACB सर्च में 16 प्लॉट मिले

जयपुर : जयपुर एसीबी ने जोधपुर में तैनात पीडब्लूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई शुरू की है। जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और फरीदाबाद में सर्च की कार्रवाई चल रही है। एसीबी को इंजीनियर के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके बाद एसीबी कोर्ट से सर्च वारंट लेकर देर रात सर्च शुरू किया गया। जो अभी चल रही है। गोपनीय सत्यापन से एसीबी को पता चला है कि आरोपी जब से नौकरी पर लगा तब से आय से 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए की संपत्ति अधिक अर्जित की हैं।

डीजी एसीबी डॉक्टर रवि प्रकाश ने बताया- PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के बारे में आय से अधिक संपत्ति नौकरी के दौरान प्राप्त करने की जानकारी मिली थी। इस पर गोपनीय शाखा से जांच कराई गई। जांच में पुष्टि होने पर शनिवार को कोर्ट से सर्च के लिए वारंट लिया गया। वारंट मिलने पर एसीबी की 12 से अधिक टीमें बनाई गई। इसके बाद एसीबी ने दीपक कुमार मित्तल के ठिकानों पर देर रात से सर्च करना शुरू किया।

रविवार सुबह एसीबी की टीम दीपक कुमार के ऑफिस भी पहुंची। वहां भी सर्च शुरू कर दिया गया है। एसीबी को जानकारी मिली थी की आरोपी दीपक ने अपना कुछ पैसा फरीदाबाद में भाई के यहां पर भी लगाया है। इस पर टीम को फरीदाबाद भेजा गया। यहां पर भी सर्च चल रहा हैं।

आय से 203 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिली

एसीबी को जांच में मित्तल के पैसों को लेकर कई जानकारी मिली थी। इसका आंकलन कराया गया तो पता चला कि दीपक कुमार मित्तल के पास नौकरी लगने से अब तक जो पैसा सरकार ने दिया है, उससे 4 करोड़ 2 लाख रुपए के करीब की संपत्ति अधिक मिली है। यह पैसा मित्तल के द्वारा गलत काम कर के कमाया गया हैं। यह पैसा मित्तल की वैध आय से 203 प्रतिशत अधिक है। एसीबी को सर्च के दौरान मित्तल के पास से 16 प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं। इनमें निर्माण में करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज भी मिले। दर्जनों बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज चेक बुक और लॉकर की जानकारी सामने आई हैं।

जोधपुर के पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित मित्तल के सरकारी दफ्तर में फाइलों को खंगाला जा रहा है।
जोधपुर के पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित मित्तल के सरकारी दफ्तर में फाइलों को खंगाला जा रहा है।

इन 6 ठिकानों पर सर्च जारी

  1. जयपुर के बरकत नगर स्थित मकान नम्बर 490ए एसीबी पहुंची।
  2. हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 21 स्थित दीपक कुमार के भाई अंकुर मित्तल के घर नम्बर 952 पर एसीबी पहुंची।
  3. उदयपुर में मेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 2 स्थित राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (RIICO) के ऑफिस भी टीम पहुंची।
  4. उदयपुर के कलडवास में 9 संपत्तियों पर भी एसीबी टीम पहुंची।
  5. जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग विधुत खंड द्वितीय के ऑफिस में एसीबी की टीम पहुंची।
  6. जोधपुर में स्थित दीपक कुमार मित्तल के निवास स्थान पर टीम पहुंची।

Related Articles