भारतीय वैज्ञानिक को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान:सीरी पिलानी के डॉ. नीरज कुमार को नीदरलैंड्स में मिलेगा IEEE यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड
भारतीय वैज्ञानिक को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान:सीरी पिलानी के डॉ. नीरज कुमार को नीदरलैंड्स में मिलेगा IEEE यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड

पिलानी : सीएसआईआर-सीरी पिलानी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नीरज कुमार को प्रतिष्ठित ‘IEEE-वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार अप्रैल में नीदरलैंड्स में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्फ्रेंस (IVEC) में प्रदान किया जाएगा।
पुरस्कार में नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और सम्मेलन में की-नोट व्याख्यान देने का अवसर शामिल है। यह सम्मान वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, तकनीकी उपलब्धियों, शिक्षा और नवाचार के लिए दिया जाता है।
वर्तमान में सीएसआईआर-सीरी में वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत डॉ. कुमार प्लाज़्मा-एसिस्टेड माइक्रोवेव और उच्च-शक्ति टेराहर्ट्ज़ स्रोतों के विकास पर शोध कर रहे हैं। उन्हें इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें आईएनएई यंग इंजीनियर अवॉर्ड (2021), रमन रिसर्च फैलोशिप (2019), सीएसआईआर यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड (2018) और बूटी यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड (2017) शामिल हैं। संस्थान के निदेशक और सहकर्मियों ने इस उपलब्धि पर डॉ. कुमार को बधाई दी है।