विभिन्न सामाजिक संगठन भी वकीलों के धरने में हुए शामिल
विभिन्न सामाजिक संगठन भी वकीलों के धरने में हुए शामिल

सूरजगढ़ : सिविल कोर्ट के लिए भूमि आवंटन को लेकर कोर्ट परिसर में अभिभाषक संघ को समर्थन देने के लिए कई सामाजिक संगठन शामिल हुए जिनमें डॉ.भीमराव अंबेडकर समिति, सर्व समाज समरसता एवं सर्वांगीण विकास समिति,भारत मुक्ति मोर्चा, अनियमितता एवं भ्रष्टाचार विरोधी परिषद,चिड़ावा बार तथा एनएसयूआई ने भी धरने का समर्थन देने का आह्वान किया। अंबेडकर समिति संरक्षक शिक्षाविद मोतीलाल डिग्रवाल, एडवोकेट कपिल पाराशर सहित एनएसयूआई के संयुक्त सचिव यस डेला ने प्रशासन द्वारा सिविल कोर्ट हेतु भूमि आवंटित नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना बताते हुए शीघ्र भूमि आवंटित करने की परजोर शब्दों में मांग की है ताकि आमजन को सूरजगढ़ में ही सस्ता और सुलभ न्याय शीघ्र मिल सके।
अंबेडकर समिति अध्यक्ष जीवनराम चांवरिया,कोर कमेटी सदस्य राधेश्याम चिरानिया, बाबूलाल बडगूजर, सज्जन कटारिया, फूलचंद बड़सीवाल सहित कई संगठनों के गणमान्य सहित एडवोकेट अजय जडेजा, संजू तंवर, सुरेश दानोदिया, हवासिंह चौहान, मदनसिंह राठौड़, संदीप मान, रामेश्वरदयाल, सुरेंद्रसिंह तंवर, शिवराजसिंह राठौड़, डॉ.महेश सैनी, भारतभूषण शर्मा, प्रदीप तूंदवाल, रतनलाल तंवर, पवन कुमावत, राजेश चिरानिया, सुरेश कुमार, अनिल शर्मा, मनोज डिग्रवाल, राजेश शर्मा, अंशुल गुप्ता, अंकित शर्मा, सुनील सोमरा, अमित शर्मा, चेतन चौहान, शिवराज सेन, नितेश, पवन मेेंंचू, संदीप राव, राजेश योगी, पंकज खीचड़ सहित कई वकीलों ने शामिल रहे