मेहरासर चाचेरा जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन:यूरिया-डीएपी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी
मेहरासर चाचेरा जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन:यूरिया-डीएपी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी
सरदारशहर : सरदारशहर क्षेत्र के मेहरासर चाचेरा ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) में यूरिया और डीएपी खाद की आपूर्ति शुरू न होने से किसानों में भारी रोष है। बुधवार को जीवनदेसर, अड़मालसर, बरड़ासर, साजनसर समेत आसपास के गांवों के सैकड़ों किसान जीएसएस परिसर में जमा हुए और बैठक कर नाराजगी जताई।
किसानों ने बताया कि समिति का पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर लाइसेंस चार माह पहले ही बन चुका है। पॉस मशीन भी उपलब्ध है, फिर भी जीएसएस से यूरिया व डीएपी का वितरण शुरू नहीं किया गया है। इससे क्षेत्र के किसानों को खाद के लिए सरदारशहर समेत अन्य जगहों पर भटकना पड़ रहा है।
पूर्व सरपंच टवर सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन किसानों को समय पर खाद, बीज और सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से किया गया था। हालांकि, समिति की निष्क्रियता के कारण किसान लंबी कतारों में लगने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि कई बार लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ता है, जिससे खेती का काम प्रभावित हो रहा है।
किसानों ने आरोप लगाया कि समिति चुनाव के दौरान यूरिया और डीएपी समय पर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जीएसएस के माध्यम से खाद वितरण शुरू नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
इस बैठक में टवर सिंह राठौड़, मनीराम, अमर सिंह, करणी सिंह, रतन सिंह, नानूराम, किशनलाल माली, शंकर माली, कृष्णाराम, सहीराम, सोहनराम, भगवानाराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1968960


