बंद लिफाफे में तीन दिन बाद होने वाला पेपर निकला:हडकंप मचा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी की परीक्षा
बंद लिफाफे में तीन दिन बाद होने वाला पेपर निकला:हडकंप मचा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी की परीक्षा

झुंझुनूं : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी की परीक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। लिफाफे में आज होने वाले पेपर की जगह तीन दिन बाद होने वाला खुल गया। इससे विवि के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। राजकीय मोरारका कॉलेज में लिफाफे में गलत पेपर खुल गए थे।
बताया जा रहा है कि यह पेपर झुंझुनूं ही नहीं शेखावाटी की हर कॉलेज में आउट हुआ। जानकारी के अनुसार शनिवार को सेकेण्ड पारी में एमएससी मैथस सेकंड की परीक्षा होनी थी। लेकिन गणित सेकंड के जगह बंद लिफाफे से मैथस थर्ड का पेपर निकला। जिसकी परीक्षा 18 फरवरी को होनी है। ऐसा लगभग शेखावाटी की सभी कॉलेजों में हुआ है। सूत्रों के अनुसार झुंझुनूं में पेपर परीक्षर्थियों को बांट दिए गए थे। लेकिन कॉलेज प्रशासन इस बात से इंकार कर रहा है।
इस बारे में कॉलेज प्रशासन कुछ बोलने बच रहा है। विवि प्रशासन की ओर से जांच करवाने की बात कही जा रही है। इससे पहले भी पंडित दीनदयाल शेखवाटी यूनिवर्सिटी की परीक्षा में गड़बडियो के मामले सामने आ चुके है। राजकीय मोरारका कॉलेज में लिफाफे में गलत पेपर खुल गए थे।