[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में CRPF जवान की अंत्येष्टी 2 घंटे रुकी रही:सैन्य सम्मान नहीं मिलने पर हुए नाराज, बेटा बोला-पापा बोलते थे बहुत हार्ड नौकरी है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

झुंझुनूं में CRPF जवान की अंत्येष्टी 2 घंटे रुकी रही:सैन्य सम्मान नहीं मिलने पर हुए नाराज, बेटा बोला-पापा बोलते थे बहुत हार्ड नौकरी है

झुंझुनूं में CRPF जवान की अंत्येष्टी 2 घंटे रुकी रही:सैन्य सम्मान नहीं मिलने पर हुए नाराज, बेटा बोला-पापा बोलते थे बहुत हार्ड नौकरी है

पिलानी : मणिपुर में दो साथी जवानों की हत्या के बाद आत्महत्या करने वाले सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) जवान संजय कुमार के अंतिम संस्कार में विवाद खड़ा हो गया। झुंझुनूं जिले की पिलानी तहसील के बिगोदना गांव के मुक्तिधाम में परिजनों और ग्रामीणों ने करीब दो घंट तक अंत्येष्टि रोके रखी।

परिवार का कहना था कि सीआरपीएफ न तो सैन्य सम्मान दे रही है और न ही घटना की पूरी जानकारी दे रही है। ग्रामीणों ने मांग रखी कि परिवार को मिलने वाले सभी सेवा लाभों का लिखित आश्वासन दिया जाए। इस दौरान रोते हुए जवान के बेटे ने कहा-पिता ने फोन पर कहा था, तुम खूब पढ़ाई करो। CRPF की नौकरी मत करना ये बहुत हार्ड होती है।

जवान की पार्थिव देह को चिता पर रखने के बाद बाद परिजनों और ग्रामीणों ने अंत्येष्टी रोक दी थी।
जवान की पार्थिव देह को चिता पर रखने के बाद बाद परिजनों और ग्रामीणों ने अंत्येष्टी रोक दी थी।

दिल्ली से बॉडी लाने वाली सीआरपीएफ टुकड़ी के इंचार्ज इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह भास्कर और मणिपुर से आए कॉन्स्टेबल सोनू राव ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों की मांग पर कंपनी के सेकेंड कमांडेंट ऑफिसर आशीष मिश्रा से भी संपर्क किया गया। मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और फोर्स की पहली प्राथमिकता शव को परिजनों तक पहुंचाना था।

दो घंटे रुका अंतिम संस्कार

सुबह करीब 10:30 CRPF की गाड़ी से बॉडी को बिगोदना स्थित घर लाया गया। इस दौरान परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों ने अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बॉडी को गांव के अंत्येष्टि स्थल पर ले जाया गया। जहां CRPF अधिकारियों समेत ग्रामीणों ने पुष्पचक्र अर्पित किए। तभी ग्रामीणों ने आपसी बातचीत के बाद अंत्येष्टि करने से इनकार दिया। बॉडी के साथ आए CRPF जवानों से बातचीत में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला।

विधायक के डीजी से बात करने पर बनी सहमति

ऐसे में सूचना पर विधायक पितराम सिंह और पिलानी SHO रणजीत सिंह सेवदा मौके पर पहुंचे। विधायक पितराम सिंह और पिलानी SHO रणजीत सिंह सेवदा की समझाइश के बाद ग्रामीण और परिजन अंत्येष्टि के लिए सहमत हो गए। विधायक ने CRPF डीजी और आईजी से फोन पर इस मामले में बात की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सर्विस से संबंधित परिलाभ परिजनों को दिए जाएंगे। दोपहर करीब 1 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया।

13 फरवरी की रात की थी फायरिंग इम्फाल वेस्ट (मणिपुर) जिले के लामफेल के CRPF कैंप में 13 फरवरी की रात करीब 8:20 बजे हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार मेघवाल ने अपने साथियों पर ही सर्विस राइफल से फायरिंग कर दी थी। सब इंस्पेक्टर तिलकराज और कॉन्स्टेबल राजीव रंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 8 अन्य जवान घायल हो गए थे। गोलीबारी के बाद CRPF जवान ने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया था।

Related Articles