बाइक की टक्कर से 13 साल के बच्चे की मौत:शादी समारोह में शामिल होकर लौटते समय हुआ हादसा, साथी गंभीर घायल
बाइक की टक्कर से 13 साल के बच्चे की मौत:शादी समारोह में शामिल होकर लौटते समय हुआ हादसा, साथी गंभीर घायल

खेतड़ीनगर : ढाणी भरगड़ान में सड़क हादसे में 13 वर्षीय नवीन की मौत हो गई, जबकि उसका 18 वर्षीय दोस्त निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार देर रात ढाणी भरगड़ान के पास हुई, जब दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
घटना के समय दोनों युवक सड़क किनारे पैदल चल रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। 108 एंबुलेंस की टीम ने घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल निखिल को पहले झुंझुनूं और फिर जयपुर रेफर किया गया है।
नवीन अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसका पिता मजदूरी करता है। वह झुंझुनूं स्थित देवनारायण योजना में आठवीं कक्षा का छात्र था। वहीं घायल निखिल सीकर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और परिवार में शादी के कारण तीन दिन पहले ही घर आया था।
खेतड़ीनगर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल के अनुसार, मामले की गहन जांच की जा रही है और परिजनों की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। नवीन का पोस्टमॉर्टम राजकीय उप जिला अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में कराया गया।