[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में दुकान से चोरी करता युवक पकड़ा:स्टेशन रोड पर इलेक्ट्रॉनिक शॉप से 6 हजार लेकर भागा, दो युवकों ने बाइक से पीछा कर दबोचा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में दुकान से चोरी करता युवक पकड़ा:स्टेशन रोड पर इलेक्ट्रॉनिक शॉप से 6 हजार लेकर भागा, दो युवकों ने बाइक से पीछा कर दबोचा

चिड़ावा में दुकान से चोरी करता युवक पकड़ा:स्टेशन रोड पर इलेक्ट्रॉनिक शॉप से 6 हजार लेकर भागा, दो युवकों ने बाइक से पीछा कर दबोचा

चिड़ावा : राजस्थान के चिड़ावा में स्टेशन रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया। दोपहर करीब 12:30 बजे एक व्यक्ति दुकान में घुसा और गल्ले से 6 हजार रुपए निकालकर फरार हो गया। चोर को मरूआ कुएं की तरफ भागते देख पार्षद लोकेश कटारिया और संदीप जांगिड ने तत्काल बाइक से उसका पीछा किया।

लगभग 200 मीटर की दौड़ के बाद दोनों युवकों ने चोर को पकड़ लिया और उसकी जेब से चोरी किए गए रुपए बरामद कर लिए। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को चोर को सौंप दिया गया।

थानाधिकारी आशाराम गुर्जर कहा कि नागरिकों की सतर्कता और जागरूकता से चोर को पकड़ना संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह की जागरूकता लोगों में बनी रहे तो न केवल पुलिस का काम आसान होगा बल्कि चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी। दोनों युवकों की सूझबूझ और साहस की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

Related Articles