सीकर में नानी बीड के गंदे पानी से ग्रामीण परेशान:बोले- सात दिन में समाधान नहीं हुआ तो चक्का जाम करेंगे, जलभराव से फसलें हो रही खराब
सीकर में नानी बीड के गंदे पानी से ग्रामीण परेशान:बोले- सात दिन में समाधान नहीं हुआ तो चक्का जाम करेंगे, जलभराव से फसलें हो रही खराब

सीकर : शहर के नानी बीड़ से सीवरेज के निकलने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान 7 दिन में नहीं करने पर जिला प्रशासन को चक्का जाम और उग्र विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

ग्राम पंचायत भढ़ाडर के ग्रामीणों ने बताया कि नानी बीड का गंदा पानी निकासी बीड से निकलकर सुंदर नगर से होकर प्रतापनगर, ग्राम पंचायत परिसर, बीकानेर बाईपास, सबलपुरा, ढाका की ढाणी, पुरा की ढाणी, भढ़ाडर तक फैल गया है। इस गंदे पानी के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो रहा है। जिसका असर आम लोगों के जीवन पर भी पड़ रहा है।

सड़क पर फैले गंदे पानी के कारण एनएच-52 हाइवे पर एक तरफ का यातायात बाधित रहता है। साथ ही गंदे पानी से आस-पास के क्षेत्र के किसानों को भी नुकसान पहुंचता है और उनकी फसल खराब हो रही है। इससे मौसमी बीमारियां भी फैल रही है। सुंदर नगर में स्थिति यह है कि गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है जिसके कारण बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते।
इस समस्या को लेकर सैंकड़ों बार जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन इस समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में अब मजबूरन विरोध-प्रदर्शन करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी सात दिनों में पानी निकासी का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण चक्का जाम कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।