[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुकानें हटाने का विवाद गहराया:उदयपुरवाटी में दुकानदारों का धरना जारी, डीएलबी निदेशक से ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दुकानें हटाने का विवाद गहराया:उदयपुरवाटी में दुकानदारों का धरना जारी, डीएलबी निदेशक से ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दुकानें हटाने का विवाद गहराया:उदयपुरवाटी में दुकानदारों का धरना जारी, डीएलबी निदेशक से ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में बस स्टैंड स्थित अग्रवाल धर्मशाला के सामने की विवादित जमीन पर नगर पालिका की कार्रवाई के विरोध में दुकानदारों का धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। पीड़ित दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका ने बिना किसी नोटिस के उनकी 50 वर्ष पुरानी दुकानें हटाकर दूसरे पक्ष को कब्जा दिला दिया।

पीड़ित दुकानदारों ने जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को शिकायत सौंपी है। उनका कहना है कि वे लंबे समय से नगर पालिका से पट्टे की मांग कर रहे थे, लेकिन पालिका ने उन्हें पट्टा देने के बजाय बेदखल कर दिया। दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने न तो उन्हें कोई नोटिस दिया और न ही अपना पक्ष रखने का मौका दिया।

धरने में कजोड़ मल सैनी, सुरजभान शर्मा, कैलाश शर्मा समेत कई दुकानदार शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक से मामले की जांच करवाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles