[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार-कैंपर से टकराई:9 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर होने पर बीकानेर रेफर; ड्राइवर फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार-कैंपर से टकराई:9 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर होने पर बीकानेर रेफर; ड्राइवर फरार

प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार-कैंपर से टकराई:9 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर होने पर बीकानेर रेफर; ड्राइवर फरार

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार कैंपर से टकरा गई। संकटमोचन बालाजी मंदिर के पास हुई इस आमने-सामने की टक्कर में अर्टिगा कार में सवार 9 लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ थाने के एएसआई रामनिवास मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सरकारी जालान अस्पताल ले जाया गया। घायलों में छतरगढ़ बीकानेर के शेराराम (27), सोनू देवी (22), हनुमान (27), अखिलेश (4), केशरदेवी (65), लक्ष्मा (40), सोनी देवी (25) और गाजसर चूरू के मुकेश (35) और राणाराम (49) शामिल हैं।

चार घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। इनमें शेराराम, अखिलेश, केशरदेवी और लक्ष्मा शामिल हैं। शेष घायलों का इलाज जालान अस्पताल में जारी है। घायलों ने बताया कि वे प्रयागराज महाकुंभ से लौटकर रतनगढ़ से पल्लू होते हुए छतरगढ़ जा रहे थे। दुर्घटना के बाद कैंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Related Articles