लोगों को डमी हथियार दिखाकर कर रहा था भयभीत, आरोपी गिरतार
लोगों को डमी हथियार दिखाकर कर रहा था भयभीत, आरोपी गिरतार

सिंघाना : पुलिस ने डमी हथियार दिखाकर भयभीत करने के मामले में एक आरोपी को गिरतार किया है। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि मुरादपुर निवासी श्रीपाल जाट को गिरतार किया है। जो आमजन को डमी हथियार दिखाकर भयभीत करता था। वहीं आरोपी श्रीपाल जाट मारपीट करने के मामले में भी फरार चल रहा था। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में सिंघाना थानाधिकारी रामसिंह यादव, हैड कॉस्टेबल सुरेन्द्र नारवाल, अजय भालोठिया, सुनील व बिजेन्द्र शामिल थे।