रोड़ी पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, एक गिरतार
रोड़ी पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, एक गिरतार

बुहाना : स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध रूप से रोड़ी पत्थर परिवहन करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरतार करके ट्रैक्टर ट्राली जब्त की है। पुलिस ने बताया कि अवैध रोड़ी पत्थर परिवहन करने के आरोप में गिरतार कुहाड़वास गांव का मोहर सिंह है। आरोपी अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन करके परिवहन कर रहा था। पुलिस ने गुरुवार दोपहर को उसे गिरतार कर ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर लिए। करवाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई।