[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 का तीसरा दिन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 का तीसरा दिन

एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 का तीसरा दिन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 तीसरे दिन का शुभारंभ संस्था निदेशक नरोत्तम लाल चौहान की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम पूर्व निर्धारित खेल लूणक्यार खेल से प्रारंभ किया गया, शाक्षी सामरिया की टीम विजेता व पूनम चावला की टीम उपविजेता रही। खो खो खेल प्रतियोगिता में सुमित चावला की टीम विजेता रही व नरेंद्र सैनी की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में उदेश की टीम विजेता रही। रस्सी कूदना मे मीनाक्षी बागडी विजेता व रिया गढवाल उपविजेता रही। वॉलीबॉल, बैडमिंटन, गुब्बारा फोड प्रतियोगिता, छात्रों द्वारा पिरामिड कप यूजिंग बैलून खेल व छोटे बच्चों का बहुत सुंदर गेम समान रंग के बाल समान बॉक्स में डालना आकर्षण का केंद्र रहा। अंत में संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने बताया कि खेल के साथ-साथ हमारा जो लक्ष्य है उसके प्रति हमारा ध्यान केंद्रित रहे। अध्ययन के प्रति जागरूक बने अपने माता-पिता और गुरुजनों के सपनों को साकार करें। आज ही कड़ी मेहनत करने की आदत डालें। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया व सभी का आभर जताया।

Related Articles