[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : सुंदरकांड पाठ व सरस्वती वंदना के साथ मनाया बसंत पंचमी का त्योहार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : सुंदरकांड पाठ व सरस्वती वंदना के साथ मनाया बसंत पंचमी का त्योहार

माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है। इसी उपासना के पर्व को बसंत पंचमी कहते हैं। साल के कुछ विशेष शुभ काल में से एक होने के कारण इसे 'अबूझ मुहूर्त' भी कहा जाता है। इसमें विवाह, भवन निर्माण समेत कई शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इस शुभ तिथि पर ज्ञान और विज्ञान दोनों का वरदान प्राप्त किया जा सकता है। संगीत कला और आध्यात्म का आशीर्वाद भी लिया जा सकता है।

झुंझुनूं-खेतड़ी : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट इकाई खेतड़ी के कार्यकर्ताओं ने बसंत पंचमी को धूमधाम से बसंतोत्सव के रूप में समारोहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्तार्ओ ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प प्रसाद आदि अर्पित कर पूजन व आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ट्रस्ट के संरक्षक एडवोकेट संजय सुरोलिया ने बताया कि माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है। इसी उपासना के पर्व को बसंत पंचमी कहते हैं। साल के कुछ विशेष शुभ काल में से एक होने के कारण इसे ‘अबूझ मुहूर्त’ भी कहा जाता है। इसमें विवाह, भवन निर्माण समेत कई शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इस शुभ तिथि पर ज्ञान और विज्ञान दोनों का वरदान प्राप्त किया जा सकता है। संगीत कला और आध्यात्म का आशीर्वाद भी लिया जा सकता है। छोटी-छोटी बालिकाओं ने मॉं सरस्वती की सजीव झांकी सजाकर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। महिलाओं ने भजन व नृत्य कर हर्सोल्लास के साथ उत्सव मनाया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्योति भारद्वाज, शशि सैनी, रानी सरकार, विनोद देवी, मीनाक्षी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रही।

 

Related Articles