[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महपालवास ऑनर किलिंग मामले में फरार चल रहा ₹25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

महपालवास ऑनर किलिंग मामले में फरार चल रहा ₹25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

महपालवास ऑनर किलिंग मामले में फरार चल रहा ₹25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

सूरजगढ़ : प्रेम विवाह की रंजिश के चलते हुए महपालवास हत्याकांड में शामिल फरार आरोपी प्रितम उर्फ प्रिंस पुत्र फुलचन्द यादव निवासी कुशलपुरा जाखोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रितम उर्फ प्रिंस जिला स्तरीय आरोपियों की टॉप 10 सूची में शामिल था। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। थाना अधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि महपालवास हत्याकांड मामले में मुंगाराम ने पुलिस थाना सूरजगढ़ पर रिपोर्ट पेश की थी कि उसके घर पर रंजिस रखते हुए बोलेरो गाड़ी से आए व एक तलवार लेकर उसकी पुत्रवधू के सगे भाई रिकु कुशलपुरा, प्रीतम अहीर कुशलपुरा, विकास जांगिड चादुसिंह पुरा, अशोक पहलवान कुशलपुरा, दीपू चौराडी, पंकज पापडो, दक्षित चिमा का बास, दोलत कुशलपुरा, पुजा कुशलपुरा उसके घर मे घुस गए उसके लडके अमित उर्फ अंकित पर अन्धाधुंध फायरिंग कर दी। उसके लड़के के गोलियां लगी जिससे उसकी मौत हो गई। उसके हाथ पर तलवार का वार भी किया उसकी पुत्रवधू को भी मारने का प्रयास किया बिच बचाव मे आई उसकी पत्नी पर भी फायरिंग की जिसमे उसकी पत्नी कृष्णा भी घायल हुई आरोपीगण उसके पुत्र अमीत उर्फ अंकित के प्रेम विवाह की वजह से रंजिस रखते थे। पहले भी उसके पुत्र व पुत्रवधू का मारने का प्रयास कर चुके हैं। हत्याकांड के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसकी दस्तयाबी के लिए जिला स्तरीय टॉप टेन अपराधियों में शामिल किया गया व आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी का पीछा किया जा रहा था। इसी दौराने सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव कुशलपुरा मे आया हुआ हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपी को उसके गांव कुशलपुरा से दस्तयाब किया और गिरफ्तार कर लिया आरोपी से पुछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अपनी फरारी बीकानेर सहित हरियाणा क्षेत्र में काट रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी में थानाधिकारी हेमराज मीणा, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल महिपाल की अहम भूमिका रही।

Related Articles