[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ में वकीलों का अनिश्चकालीन के लिए धरना प्रदर्शन शुरू:भूमि आवंटन की कर रहे मांग, जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ में वकीलों का अनिश्चकालीन के लिए धरना प्रदर्शन शुरू:भूमि आवंटन की कर रहे मांग, जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया

सूरजगढ में वकीलों का अनिश्चकालीन के लिए धरना प्रदर्शन शुरू:भूमि आवंटन की कर रहे मांग, जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ कस्बे में सिविल कोर्ट भवन के भूमि आवंटन की मांग को लेकर लंबे समय से चल रहा अधिवक्ताओं का आंदोलन अब आर पार के रण में बदल गया है। बुधवार से अधिवक्ताओ ने अभिभाषक संघ अध्यक्ष सोमवीर खीचड़ की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय परिसर में अनिचश्चित काल के लिए फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वकीलों ने धरने पर जमकर नारेबाजी करते हुए अनदेखी का आरोप।

आंदोलनकारी वकीलों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर नाराजगी जताई। वकीलों ने आरोप लगाते हुए कहा की उनके आंदोलन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि उदासीन है। अधिवक्ताओं के आंदोलन को इतना समय बीत जाने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि इसको लेकर कोई सहयोग नहीं कर रहे। अधिवक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा आगामी समय में जब वो वोट मांगने आएंगे तब सभी अधिवक्ता उनसे करारा जवाब लेंगे।

कोर्ट भवन के लिए प्रशासन की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने सुनवाई न होने पर आगामी समय में आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी भी दी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों के साथ अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles