[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में मिलिट्री कैंटीन में लाखों रुपए भरा बैग लौटाया:रिटायर्ड सूबेदार से बाड़े के पास गिर गया था, 2 दिन बाद मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में मिलिट्री कैंटीन में लाखों रुपए भरा बैग लौटाया:रिटायर्ड सूबेदार से बाड़े के पास गिर गया था, 2 दिन बाद मिला

सीकर में मिलिट्री कैंटीन में लाखों रुपए भरा बैग लौटाया:रिटायर्ड सूबेदार से बाड़े के पास गिर गया था, 2 दिन बाद मिला

सीकर : सीकर में बगिया चौराहे के पास स्थित सीएसडी कैंटीन पर सामान लेने के लिए आए रिटायर्ड सूबेदार का 10 फरवरी को बैग गिर गया। बैग में 2.20 लाख रुपए सहित अन्य सामान था। कैंटीन कर्मचारियों ने बैग ढूंढ कर आज बैग मालिक को वापस लौटाया है।

10 फरवरी को सामान खरीदने आए थे

कैंटीन के सीनियर अकाउंटेंट सीबी मिश्रा ने बताया कि मुकुंदगढ़ निवासी रिटायर्ड सूबेदार प्यारेलाल 10 फरवरी को कैंटीन में सामान खरीदने के लिए आए थे। वह अपने साथ पिट्ठू बैग लेकर आए थे। सामान लेने के बाद वह अपनी स्कूटी से बगिया चौराहे की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनके पीछे टंगा बैग नीचे गिर गया। जिसका पता चलने पर वह कैंटीन आए और कैंटीन प्रभारी कैप्टन मुकेश कुमार को इस बारे में बताया।

बैग में 2.20 लाख रुपए थे

कैप्टन मुकेश कुमार ने कैंटीन के स्टाफ गजेंद्र सिंह और लक्ष्मण सिंह को बैग ढूंढने में लगाया। जिन्होंने इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। जिसके आधार पर उन्हें पता चला कि बैग पास में ही एक पट्टियों के बाड़े के पास गिरा था। जो किसी ने वहां के स्टाफ को संभला दिया।

ऐसे में बैग मालिक रिटायर्ड सूबेदार को उनके बैग मिलने की सूचना दी गई। आज उन्हें कैंटीन बुलाकर बैग को सौंप दिया गया है। इस बैग में 2.20 लाख रुपए और कैंटीन से खरीदा हुआ सामान था। इस दौरान कैप्टन श्याम सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles