हरियाणा से अपहृत स्कूली छात्र का चूरू में रेस्क्यू:नकाबपोश बदमाशों ने कार में डाला, बेहोशी में चूरू लाए; बच्चा भागकर पहुंचा रेलवे स्टेशन
हरियाणा से अपहृत स्कूली छात्र का चूरू में रेस्क्यू:नकाबपोश बदमाशों ने कार में डाला, बेहोशी में चूरू लाए; बच्चा भागकर पहुंचा रेलवे स्टेशन

चूरू : हरियाणा के रेवाड़ी से एक 15 वर्षीय स्कूली छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। छात्र को राजस्थान के चूरू रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक पन्ने सिंह के अनुसार, मंगलवार की सुबह जब दसवीं कक्षा का छात्र स्कूल जा रहा था, तभी तीन नकाबपोश व्यक्तियों ने कार में जबरन डालकर उसका अपहरण कर लिया।
घटना के दौरान छात्र बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो वह चूरू में था। मौका पाकर वह अपहरणकर्ताओं की कार से भागने में सफल रहा और रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया। वहां घबराई हुई हालत में वह किसी से मोबाइल फोन मांग रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची।
पीड़ित छात्र रेवाड़ी के आजाद नगर का रहने वाला है। चाइल्ड हेल्पलाइन ने उसकी काउंसलिंग की और स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया है। टीम अब उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है और जल्द ही उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी है।