[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा साहब की प्रतिमा खंडित, समाज में रोष:15 साल पुरानी मूर्ति का दाहिना हाथ-चश्मा तोड़ा, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाबा साहब की प्रतिमा खंडित, समाज में रोष:15 साल पुरानी मूर्ति का दाहिना हाथ-चश्मा तोड़ा, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया

बाबा साहब की प्रतिमा खंडित, समाज में रोष:15 साल पुरानी मूर्ति का दाहिना हाथ-चश्मा तोड़ा, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय के ग्राम इन्दरपुरा में डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित करने वाले दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी ‌ को लेकर ‌ जिला प्रशासन को डॉ बी आर अंबेडकर संघ चूरू ने ‌ अध्यक्ष सीताराम खटीक के नेतृत्व में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया‌ यह घटना 10 फरवरी की है ‌जीसमे कहा गया की प्रतिमा बदलकर दूसरी लगवाने व उक्त प्रकरण में दर्ज एफआईआर नंबर 0008 पि एस दुधवा खारा में एससी-एसटी एक्ट की धारा जोड़ने ओर गाँव इन्द्रपुरा में मेघवाल सामुदायिक भवन में स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया है। ये कृत्य जानबुझ कर भारत रत्न डॉ अम्बेडकर व एस एसटी समाज को अपमानित कर निचा दिखाने के लिए किया गया है इस कृत्य से हमारी सामाजिक भावना आहत हुई है इस प्रकरण में दोषियों की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे पुरे समाज में रोष व्याप्त है तथा साथ में खंडित प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगावाने की मांग भी हमारे द्वारा की जा चूँकि है।

प्रकरंण में दर्ज एफआईआर में 0008 में एसी एसटि एक्ट की धारा नहीं लगाई गई है चूँकि बाबा साहेब अम्बेडकर ए सी समुदाय में जन्मे हुये है उक्त मुलजिमानो द्वारा ए सी समाज के मसीहा की प्रतिमा को खंडित करना बाबा साहेब व एस सी समाज के लोगो को निचा दिखाने के लिए यह कार्य किया गया है इसलिए एससी एसटी एक्ट की धारा जोड़कर जांच करवाई जाए पूर्व में भी इससे मिलते जुलते प्रकरण (ग्राम – सातडा, कोटवाद) में एस सी एस टी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई थी, उक्त घटनाक्रम से पुरे समाज में रोष व्याप्त है दोषियों की गिरफ्तारी सहित उपरोक्त मांगो का समाधान अगर अति शीघ्र नहीं किया जाता है तो समाज द्वारा उग्र आन्दोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी‌ प्रशासन की होगी। ‌ज्ञापन देने में पार्षद सीताराम खटीक, पार्षद घनश्याम अलवारिया,‌ बजरंग बजाड, पवन गाजर, सीताराम गाजसर, राकेश झारिया, सुनील रॉयल, रविंद्र सुनिया, शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles