[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए बिना नम्बरी पिकअप व उस पर लगा डीजे किया गया जप्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए बिना नम्बरी पिकअप व उस पर लगा डीजे किया गया जप्त

खेतड़ी में बिना लाइसेंस डीजे बजाते एक गिरफ्तार, पिकअप सहित डीजे जब्त

खेतड़ी : राजकीय कॉलेज खेतड़ी के सामने बिना लाइसेंस के कॉपी किए गए गानों को डीजे पर बजाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। एसएसपी कॉपीराइट एण्ड ट्रेडमार्क प्रोटेक्शन आम्रपाली सर्किल, वैशाली नगर जयपुर के प्रतिनिधियों रामावतार और रामचंद्र की मौजूदगी में खेतड़ी कस्बे में आरोपी नाहर सिंह, निवासी रामा की ढाणी, जसरापुर, खेतड़ी नगर के कब्जे से एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी और डीजे साउंड सिस्टम जब्त किया गया। यह कार्रवाई कॉपीराइट एक्ट के तहत की गई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। खेतडी पुलिस ने बिना लाइसेंस के डीजे बजाते एक युवक को गिरफ्तार किया है तथा पिकअप सहित डीजे को जप्त कर लिया गया है थानाधिकारी गोपाल लाल जांगिड़ ने बताया पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देश पर एसएसपी कॉपीराइट एंड ट्रेडमार्क प्रोटेक्शन जयपुर के जिला अनुसंधान अधिकारी रामावतार मरोड़िया की लिखित रिर्पोट पर बिना लाइसेंस बज रहे न्यू महालक्ष्मी डीजे साउंड जसरापुर को मुख्य सड़क से जब्त किया गया। डीजे चालक व ऑपरेटर नाहर सिंह पुत्र भाताराम गुर्जर निवासी जसरापुर को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रुकसत किया गया। पिकअप पर लगे डीजे साउंड को जब्त कर थाने पर खड़ा किया गया है। अनुसन्धान जारी है। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्वारा सभी थानाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि बिना लाइसेंस के बजने वाले डीजे की सूचना मिलने पर जिला अनुसंधान अधिकारी कॉपीराइट की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के रामावतार मरोङिया ने बताया जिला अनुसंधान अधिकारी द्वारा जारी किए गए लाइसेंस के बिना बजने वाले डीजे साउंड को चिन्हित कर रिपोर्ट दी जा रही है तथा कार्रवाई की जा रही है वही खेतड़ी थानाधिकारी गोपाल लाल जांगिड़ ने बताया बिना लाइसेंस बजने वाले डीजे साउंड सिस्टम की सूचना मिलते ही कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी डीजे साउंड जप्त की कार्रवाई में ये रहे शामिल पुलिस निरीक्षक गोपाल लाल थानाधिकारी खेतड़ी, जिला अनुसंधान अधिकारी कॉपीराइट एंड ट्रेडमार्क रामावतार मरोडिया, फिल्ड ऑफिसर रामचंद्र वर्मा सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा था।

Related Articles