पोती का जन्मदिन दादी ने सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों के साथ मनाया
श्रीकृष्ण भोग कार्यक्रम के तहत सभी को खिलाया चूरमा, दाल, सब्जी पूरी

पिलानी : समीपवर्ती झेरली गांव में एक दादी ने अपनी पोती का जन्मदिन सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मनाया। गांव की शांतिदेवी पत्नी बनवारीलाल जांगिड़ की पोती यशमिता का जन्मदिन मंगलवार को स्कूल में मनाया गया। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि इस मौके पर श्रीकृष्ण भोग कार्यक्रम के तहत स्कूल के करीब 250 विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को चूरमा, दाल, सब्जी, पूरी खिलाई। इस कार्यक्रम की प्रेरक शांतिदेवी की बेटी और स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका सुमन जांगिड़ रही।
जो अपने ही गांव की स्कूल में टीचर है। इस मौके पर संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि खुशी के मौके पर स्कूल में श्रीकृष्ण भोग कार्यक्रम के तहत बच्चों को विशेष खाना खिलाया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को यह कार्यक्रम हुआ है। उन्होंने शांति देवी जांगिड़ व उनके परिवार का आभार जताते हुए नन्हीं बच्ची यशमिता को बधाई दी।
इस मौके पर स्टाफ सदस्य राजवीर जांगिड़, संतोष दूलड़, संजीव कुमार, मंजू झाझड़िया, अमरसिंह, इंदिरा, सुनिल शर्मा, प्रकाश नेहल, विजयश्री, पूनम, मांगेलाल, रवि, करणी सिंह, कविता, अनुसुइया, सुनिता शर्मा, प्रदीप सैनी आदि मौजूद थे।