[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पराली से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगी:हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ हादसा, फायर बिग्रेड ने पाया काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पराली से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगी:हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ हादसा, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

पराली से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगी:हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ हादसा, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

झुंझुनूं : झुंझुनूं में पीपली चौक पर सोमवार दोपहर को बड़ा हादसा टल गया। पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। चिंगारी से पराली में भीषण आग लग गई। इसके बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद रोड पर चारों ओर पराली बिखर गई। दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने रास्ता खुलवाया।

हादसा झुंझुनूं शहर के पीपली चौक में दोपहर 3 बजे करीब हुआ। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय निवासी जुबेर ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली राजगढ़ की तरफ से आ रही थी। पूरी तरह से ओवरलोड था। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने दौड़कर पराली पर मिट्टी और पानी डाला, लेकिन काबू नहीं पा सके। उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

दस मिनट में दमकल गाड़ियां पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां मुख्य रास्तों पर बिजली के तारों की ऊंचाई बहुत नीचे है। ओवरलोड वाहन गुजरते है। इसके कारण हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है।

Related Articles