कंप्यूटर लैब का उद्घाटन व कैरियर मैले का हुआ आयोजन
कंप्यूटर लैब का उद्घाटन व कैरियर मैले का हुआ आयोजन

मंडावा : सरदार हरलाल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,हनुमानपुरा में सोमवार को कंप्यूटर लैब का उद्घाटन व कैरियर मेले का आयोजन किया किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भामाशाह द्वारा विद्यालय में भेंट किए गए कंप्यूटरों से विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का स्वर्गिन विकास होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने में भामाशाह द्वारा जो सहयोग दिया जा रहा है वह सराहनीय है। जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढ़ाका ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर का ज्ञान सभी छात्र-छात्राओं के लिए अति आवश्यक है। इस आधुनिक युग में कंप्यूटर के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी कंप्यूटर के ज्ञान को ग्रहण करें। इस मौके पर एपीसी समसा कमलेश तेतरवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कंप्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध कराकर भामाशाह द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के लिए प्रगतिशील कार्य किया है। जिससे सभी छात्र-छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि होगी। तेतरवाल ने कहा कि वे सीएसआर फंड के तहत जल्द ही स्मार्ट क्लास बच्चों के लिए बनाकर देगें। सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी ने कहा कि उनके पिता फूल सिंह दूलड़ दादाजी के दिमाग में यह विचार आया कि वर्तमान का दौर डिजिटल दौर है। इस युग में कंप्यूटर ज्ञान की बहुत महत्ती आवश्यकता है तो उनके पिता ने अपने भाईयों की स्मृति में विद्यालय परिवार को छ:कंप्यूटर भेंट किए है। चौधरी ने कहा उनके परिवार द्वारा पूर्व में भी विद्यालय के सर्वांगीण विकास में सहयोग किया गया है व आगे भी बच्चों की शिक्षा में नवाचार हेतु जिस प्रकार की भी मदद की आवश्यकता होगी तो उनका परिवार सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.आरके सुमन ने कहा कि आज आधुनिक शिक्षा का युग है जिसमें कंप्यूटर की महत्ती आवश्यकता है। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सुभाष सेवदा ने भी भामाशाह परिवार का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जवाहर लाल काला द्वारा सभी अतिथियों को स्वागत किया गया व विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर नरेश खादीवाला, ओमप्रकाश दूलड़, मास्टर महावीर दूलड़, पूर्व डेयरी चेयरमैन महिपाल दूलड़ सहित अनेक ग्रामवासी, स्कूली विद्यार्थी व अध्यापक गण उपस्थित रहें।