मक्का और मदीना की यात्रा के लिए हाजियों को रवाना किया पुर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने
मक्का और मदीना की यात्रा के लिए हाजियों को रवाना किया पुर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : जिला मुख्यालय पर मोहल्ला तेलियान से उमरा हज के लिए रवाना हुए अहमद अली तुगलक,अनवर अली तुगलक, आदि मक्का और मदीना की यात्रा करेंगे काफी संख्या में मोहल्लेवासी व रिश्तेदारो ने फूल मालाए पहनाकर कर दुआओं के लिए कहां इस मौके पर पुर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, चूरू प्रधान दीपचंद राहड, मेघ सिंह गोदारा, पार्षद अली मोहम्मद भाटी, एडवोकेट संजय भाटी, मोहम्मद सलीम मिस्त्री, मनोज गढ़वाल, मुंशी खान चायल, साजिद तुगलक, डॉ इनायत खान, रोशन खान, असलम तुगलक, हाजी शरीफ सोलंकी, फारूक तुगलक आदि उपस्थित रहे। और सभी ने फूल मालाओं से स्वागत किया और देश दुनिया में अमन चैन शांति भाईचारे की दुआओं के लिए कहा राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा बड़े ही खुश नसीब होते हैं वह लोग जिन्हें मक्का और मदीना की तीर्थ यात्रा नसीब होती है क्योंकि पूरी दुनिया में मुस्लिम समुदाय के पाच फज्र में से एक फर्ज यह भी है कि आप को अगर दौलत से नवाजा है तो आप मक्का और मदीना की यात्रा अवश्य करें खुशी-खुशी मक्का-मदीना की यात्रा के लिए रवाना किया देश दुनिया के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी।